किसानों के हितों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील: माधव भांडारी

किसानों के हितों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील: माधव भांडारी


मुंबई, 25 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भांडारी ने कहा कि किसानों के हितों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील है। इसी वजह से मानसून करीब आते ही राज्य के किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने संवेदनशील निर्णय लिया है। इससे किसानों को लाभ होगा।

माधव भांडारी ने गुरुवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक, बीज मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने नियोजित योजनाओं के साथ ही फसली ऋण देने में अड़चन पैदा करने वाली बैंकों के खिलाफ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है। भांडारी ने कहा कि आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में विभिन्न उपायों को प्रभावी ढंग से लागू कर किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद मिले, इसके लिए कृषि विभाग की गुणवत्ता नियंत्रण टीम तैयार हो रही है। किसानों की किसी भी शिकायत का फौरन निवारण किया जाने वाला है। इस बार पहली बार किसानों को कृषि संबंधित चीजों के मार्गदर्शन के लिए कृषि विभाग का साथ मिलने वाला है। भांडारी ने कहा कि फर्जी बीज व घटिया खाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही जरूरत पडऩे पर ऐसे लोगों के लाइसेंस रद्द करने की तैयारी भी सरकार ने की है। इसकी वजह से किसानों को जहां अच्छे बीज, खाद मिल सकेगी, वहीं कृषि ऋण वितरण को गति मिलेगी और किसानों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी।

माधव भांडारी ने बताया कि इस बार खरीफ सीजन में बुआई के लिए अनुमानित क्षेत्र 58.28 लाख हेक्टेयर रहने वाला है। इसमें कपास की फसल के तहत 41.68 लाख हेक्टेयर, सोयाबीन की फसल के तहत 49.11 लाख हेक्टेयर, धान की फसल के तहत 15.91 लाख हेक्टेयर, मक्का की फसल के तहत 9.10 लाख हेक्टेयर और दलहनी फसलों के तहत 20.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्र नियोजित है। इस खरीफ सीजन के लिए 19.23 लाख क्विंटल बीज की आवश्यकता पड़ेगी। महाबीज, राष्ट्रीय बीज निगम, निजी उत्पादकों के माध्यम से 21.77 लाख क्विंटल बीज किसानों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह आवश्यकता की तुलना में 113 प्रतिशत अधिक है। इस तरह से राज्य सरकार ने किसानों की बीज की जरूरत को पूरा करने की तैयारी पूरी कर ली है।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बन, मीडिया विभाग सह संयोजक ओमप्रकाश चौहान उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story