एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाया, तीन मासूमाें की मौत

WhatsApp Channel Join Now
एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाया, तीन मासूमाें की मौत


रायपुर, 14 जून (हि.स.)। कांकेर जिले में परतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चन्दनपुर अंतर्गत ग्राम पी. व्ही. 70 शांतिनगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने बीती देर रात जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में परिवार के तीन मासूमाें की मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मृत बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (11 वर्ष), दीप्ती बैरागी (7 वर्ष) और देवराज बैरागी (5 वर्ष) के रूप में हुई है। माता-पिता ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी लेकिन समय रहते उन्हें बचा लिया गया है। फिलहाल सिविल अस्पताल पखांजूर में उनका इलाज चल रहा है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अभी तक जहर खाने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक तौर पर मामला घरेलू परेशानी का बताया जा रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story