वर्ल्ड कप क्रिकेट के लिए सुविधा : पश्चिम रेलवे चलायेगी नई दिल्ली-साबरमती के बीच 2 जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें
अहमदाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल मैच में भाग लेने वाले क्रिकेट प्रशंसकों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन द्वारा नई दिल्ली और साबरमती के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी।
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेन्द्र कुमार जयंत के अनुसार वर्ल्ड कप क्रिकेट को लेकर कुल 6 विशेष ट्रेनों का विभिन्न शहरों से अहमदाबाद के लिए संचालन किया गया है। इसके अलावा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर भी विभिन्न तैयारियां की गई हैं।
1.ट्रेन संख्या 02265/02266 नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (दो फेरे)
ट्रेन संख्या 02265 नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल 18 नवंबर को नई दिल्ली से सायं 17.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 07.15 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02266 साबरमती-नई दिल्ली स्पेशल 20 नवंबर को साबरमती से रात्रि 02.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन सायं 19.05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी,एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनोमी और स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
2.ट्रेन संख्या 02267/02268 नई दिल्ली-साबरमती-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (दो फेरे)
ट्रेन संख्या 02267 नई दिल्ली-साबरमती स्पेशल 18 नवंबर को नई दिल्ली से सायं 19.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन प्रातः 09.45 बजे साबरमती पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02268 साबरमती-नई दिल्ली स्पेशल 20 नवंबर को साबरमती से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा उसी दिन सायं 19.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, अलवर एवं रेवाड़ी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 02266/2268 की बुकिंग 19 नवंबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।