भीषण गर्मी में उड़ान नहीं भर सका विमान, सवा घंटे देरी से रवाना हुई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट

भीषण गर्मी में उड़ान नहीं भर सका विमान, सवा घंटे देरी से रवाना हुई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी में उड़ान नहीं भर सका विमान, सवा घंटे देरी से रवाना हुई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट


भीषण गर्मी में उड़ान नहीं भर सका विमान, सवा घंटे देरी से रवाना हुई भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट


भोपाल, 26 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। राजधानी भोपाल में रविवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री पहुंच गया। भीषण गर्मी के चलते यहां राजाभोज विमानतल से रविवार को हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट करीब एक सवा घंटा देरी से रवाना हुई। वहीं, मौसम खराब होने के कारण हैदराबाद से इंदौर आने वाली फ्लाइट को भी भोपाल डायवर्ट किया गया।

दरअसल, इंडिगो के नियमित विमान को शाम 5.30 बजे भोपाल के राजाभोज विमानतल से हैदराबाद के लिए उड़ान भरना था, लेकिन फ्लाइट के यात्रियों को बताया गया कि बाहर का तापमान बहुत अधिक होने के चलते विमान का इंजन रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया है। तापमान कम होने पर उड़ान भरी जा सकेगी। इसके बाद करीब सवा घंटे की देरी से यह विमान शाम करीब 6:50 बजे रवाना हुआ।

वहीं, खराब मौसम के चलते हैदराबाद से इंदौर आ रही फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। राजा भोज विमानतल पर इस फ्लाइट की शाम 4.31 बजे लैंडिंग हुई। मौसम साफ होने पर करीब एक घंटे बाद शाम 5.37 बजे इस विमान को इंदौर रवाना किया गया। इसमें 191 यात्री सवार थे।

गौरतलब है कि इससे पहले 24 मई को भी भीषण गर्मी की वजह से इंडिगो की भोपाल-हैदराबाद फ्लाइट को सवा घंटे की देरी से रवाना किया गया था। इस संबंध में राजाभोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि चालक दल ने सुरक्षा की दृष्टि से उड़ान को रोक दिया था, क्योंकि तापमान अधिक होने पर इंजन की क्षमता कम हो जाती है। तापमान में गिरावट होने के बाद विमान को रवाना किया गया।

बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट से रोजाना करीब 17 विमान उड़ान भरते हैं। इनसे करीब ढाई हजार यात्री ट्रैवल करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story