पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू

पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू
WhatsApp Channel Join Now
पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी, तलाशी अभियान शुरू


पुंछ, 18 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बेहरामगला इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई है। फिलहाल क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान जारी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि जिले के बेहरामगला इलाके में आतंकवादियों के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कुछ देर के लिए गोलीबारी हुई। फिलहाल सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तेज करते हुए क्षेत्र में आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story