पूर्व कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा अपने समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल
मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के कद्दावर पूर्व नेता मिलिंद देवड़ा रविवार को अपने हजारों समर्थकों सहित शिवसेना में शामिल हो गए। मिलिंद देवड़ा ने रविवार को सुबह ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था और विकास के मार्ग पर चलने की घोषणा की थी।
मुंबई में रविवार को शिवसेना में शामिल होने के मिलिंद देवड़ा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और मैं आज भावुक हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा। मेरा और मेरे परिवार का कांग्रेस से 55 साल का रिश्ता खत्म हो गया है। मेरी राजनीति सकारात्मक है। मेरी विचारधारा लोगों की मदद करने की है। मैं 2004 में कांग्रेस में शामिल हुआ और आज की कांग्रेस और तब की कांग्रेस में जमीन-आसमान का अंतर है।
मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अब केंद्र और प्रदेश में मजबूत सरकार है। मोदी के हाथों में देश और शिंदे के हाथ में महाराष्ट्र मजबूत हैं। मैं पहली बार मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे सबके लिए खुले हुए देख रहा हूं। देवड़ा ने कहा कि इस दौरान कहा कि मोदी और शिंदे की नीतियों के कारण पिछले 10 साल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ है।
इस अवसर पर तकरीबन 450 से अधिक पदाधिकारी भी शिवसेना में शामिल हुए हैं। कांग्रेस पार्टी में मिलिंद देवड़ा पिछले कई वर्षों से असहज महसूस कर रहे थे। शिवसेना में मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा का सदस्य बनाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।