प्रसाद के लड्डू में मिलावट करने वाले दोषी को मिले कड़ी सजा : विजय रूपाणी
बदायूं, 21 सितंबर (हि.स.)। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल करने वाले दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बदायूं क्लब में आयोजित नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रूपाणी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के लड्डू में मिलावट को लेकर कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पूरे मामले की जांच कराने की घोषणा की है। जो भी इस प्रकरण में शामिल है, उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बयानबाजी को लेकर रूपाणी ने कहा कि निराशा में विपक्षी नेताओं की भाषा हल्की हो जाती है। उसका जवाब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के लोग दे रहे हैं।
रूपाणी ने भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। पिछली बार 11 करोड़ से ज्यादा सदस्य थे। छह साल बाद फिर सदस्य बनाए जा रहे हैं। केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है। बाकी सब लोकतंत्र बचाने की बात करते हैं लेकिन जब वह शासन में होते हैं तब लोकतंत्र का दुरुपयोग करते हैं। इस मौके पर जिले के सभी भाजपा के विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द कुमार सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।