बंग्लादेशी घुसपैठ के चलते बदली डेमोग्राफी से सभी का भविष्य चिंतित : हिमंता बिस्वा सरमा

WhatsApp Channel Join Now
बंग्लादेशी घुसपैठ के चलते बदली डेमोग्राफी से सभी का भविष्य चिंतित : हिमंता बिस्वा सरमा


जमशेदपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला किया। वह जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार को आयाेजित परिवर्तन महारैली काे संबाेधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों से पूरा संथाल सहित कोल्हान एवं समस्त झारखंड परेशान है और बदले डेमोग्राफी से सभी का भविष्य चिंतित है। घुसपैठिये झारखंड के आदिवासियों एवं मूलवासियों के संसाधन जल , जंगल एवं जमीन को अपने कब्जे में ले रहा है फिर भी हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी हेमंत सोरेन की सरकार वोट बैंक के लिए आंखों पर पट्टी बांध रखी है एवं संरक्षण देकर वोट के लिए झारखंड में बसा रही है। उन्होंने लोगों से पूछा कि इस बार कोल्हान की 14 में से कितनी सीटें मिलेंगी। भीड़ का जवाब मिला सभी 14 सीटें भाजपा जीतेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story