यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने उप सभापति हरिवंश से की मुलाकात

यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने उप सभापति हरिवंश से की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने उप सभापति हरिवंश से की मुलाकात


नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। मोर्टेन लोक्केगार्ड के नेतृत्व में यूरोपीय संघ के एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से मुलाकात की।

राज्यसभा सचिवालय के अनुसार दोनों पक्षों ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अधिक संसदीय आदान-प्रदान की आवश्यकता सहित द्विपक्षीय हितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान भारत और यूरोपीय संघ के बीच संबंधों को रेखांकित करते हुए हरिवंश ने कहा कि इन देशों के बीच सुदृढ संबंध व्यापक वैश्विक कल्याण के लिए लाभकारी होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story