यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा सचिव और सीडीएस से की मुलाक़ात

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा सचिव और सीडीएस से की मुलाक़ात
WhatsApp Channel Join Now

 

यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा सचिव और सीडीएस से की मुलाक़ात

 

- भारत-यूरोपीय संघ के बीच बेहतर तालमेल और रक्षा उद्योग पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.)। यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और सैन्य बलों के प्रमुख (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से अलग-अलग मुलाक़ात की। इस दौरान भारत-यूरोपीय संघ के बीच बेहतर तालमेल और रक्षा उद्योग सहयोग के रास्ते तलाशे गए।

रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने आज नई दिल्ली में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जिसमें सुरक्षा और रक्षा पर यूरोपीय संसद की उपसमिति के छह सदस्य शामिल थे। यूरोपीय संसद के सदस्यों (एमईपी) के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुश्री नथाली लोइसो ने किया।

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने सुरक्षा और रक्षा पर यूरोपीय संसद उपसमिति (एसईडीई) के अध्यक्ष महामहिम नथाली लोइसो और प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। चर्चा यूरोपीय संघ-भारत रणनीतिक सुरक्षा और रक्षा सहयोग के साथ-साथ इंडो पैसिफ़िक में अधिक सहयोग के रास्ते पर केंद्रित थी। भारत-यूरोपीय संघ के बीच बेहतर तालमेल और रक्षा उद्योग सहयोग के रास्ते तलाशे गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story