उप्र के इटावा में वीर जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़

उप्र के इटावा में वीर जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
उप्र के इटावा में वीर जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़


उप्र के इटावा में वीर जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़


उप्र के इटावा में वीर जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़


इटावा, 04 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईईडी ब्लास्ट में घायल उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के ग्राम किल्ली के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी खबर मिलने के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जिलाधिकारी और एसएसपी ने बलिदान हुए जवान के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी। शनिवार देर रात जवान का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से गांव लाया गया। वीर जवान को अंतिम विदाई देने के लिए रविवार को उनके पैतृक आवास पर हजारों की भीड़ जुटी हुई है।

इटावा जिले के ग्राम किल्ली के रहने वाले गिरीश बाबू जाटव सीआरपीएफ में एएसआई के पद पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तैनात थे। एक फरवरी की शाम को रूटीन गश्त के दौरान नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में गिरीश बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो फरवरी को उपचार के दौरान सीआरपीएफ जवान ने अंतिम सांस ली।

सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बलिदान हुए जवान गिरीश बाबू के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और देर रात पार्थिव देह को एयर एंबुलेंस के द्वारा गांव लाया गया। बलिदान हुए जवान के परिवार में उनकी पत्नी बेबी दो बेटे पुष्पराज और विपिन, छोटी बेटी वैष्णवी और बड़ी बेटी प्रियंका हैं। बेटी प्रियंका की शादी हो चुकी है और पत्नी बेबी अपने दोनों बेटे और छोटी बेटी के साथ गांव में रहकर खेती का काम देखती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story