ईएसआईसी ने पिछले दो महीने में 1221 चिकित्सक किए नियुक्त
नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने पिछले दो महीने में 1,221 चिकित्सक (डॉक्टर) नियुक्त किए हैं। इनमें 860 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ), 330 सहायक प्रोफेसर और 31 विशेषज्ञों की नियुक्ति शामिल है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि ईएसआईसी ने बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पिछले दो माह में 1,221 चिकित्सक (डॉक्टर) नियुक्त किए हैं। मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा नर्सिंग कैडर में 1,930 पदों को भरने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा आयोजित की है, जिसकी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है।
मंत्रालय ने बताया कि ईएसआईसी ने 20 जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और 57 जूनियर इंजीनियर (सिविल) की भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। यूपीएससी की सिफारिश पर इनकी नियुक्ति पत्र इस महीने जारी कर दिए गए हैं। ईएसआई अस्पतालों और डिस्पेंसरियों के अपने विशाल नेटवर्क के माध्यम से बीमित व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को नकद लाभ और चिकित्सा सुविधाओं सहित सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है।
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ईएसआईसी), श्रम और रोज़गार मंत्रालय के तहत कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में निहित सामाजिक बीमा का एक एकीकृत उपाय है। यह योजना संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।