पांच देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किये
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को फिलीपींस, उज्बेकिस्तान, बेलारूस, केन्या और जॉर्जिया के राजदूतों व उच्चायुक्तों के परिचय पत्र स्वीकार किए।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में फिलीपींस के राजदूत जोसेल फ्रांसिस्को इग्नासियो, उज्बेकिस्तान के राजदूत सरदार रुस्तम्बेव, बेलारूस के राजदूत मिखाइल कास्को, केन्या के उच्चायुक्त पीटर मैना मुनीरी और जॉर्जिया के राजदूत वख्तंग जोशविली शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।