कोलंबिया के उपमंत्री रौद्रीगेज ने कीर्तिवर्धन सिंह से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
कोलंबिया के उपमंत्री रौद्रीगेज ने कीर्तिवर्धन सिंह से की मुलाकात


नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। कोलंबिया के विदेश मामलों के उपमंत्री एचआर रौद्रीगेज ने बुधवार को पर्यावरण भवन में केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बार कोलंबिया के कैली में संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कीर्तिवर्धन सिंह ने सम्मेलन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

कीर्तिवर्धन ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान से उन्हें अवगत कराया। यह अभियान पर्यावरण के प्रति अपना दायित्व निभाने के साथ-साथ माताओं के प्रति श्रद्धा और समर्पण भाव दर्शाने की एक अनूठी पहल है। इसकी कोलंबिया के विदेश मामलों के उपमंत्री ने सराहना की। इस दौरान रौद्रीगेज मंत्रालय की गैलरी में नेचर एवं कल्चर की थीम पर उकेरित मधुबनी पेंटिंग की विशेषता से भी अगवत हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story