जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डेय को पर्यावरण विभूषण सम्मान
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा (उत्तर प्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित चौथे विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन (वर्ल्ड इनवायरमेंट समिट-2023) में इनवायरमेंट ऐंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के 'पर्यावरण विभूषण' सम्मान से देश के पहले जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डेय को नवाजा गया। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सदस्य न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने पाण्डेय को यह सम्मान प्रदान किया।
इस मौके पर चिपको आंदोलन के प्रमुख स्तंभ पद्मभूषण चंडी प्रसाद भट्ट, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, 22 राज्यों के विशेषज्ञ और कई देशों के प्रकृतिप्रेमी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जखनी जलग्राम के उमाशंकर पाण्डेय को जल संरक्षण की पुरखों की विधि 'खेत पर मेड़-मेड़ पर पेड़' जैसे अभिनव अभियान के लिए हाल ही में भारत सरकार के प्रमुख नागरिक सम्मान से राष्ट्रपति भवन में अलंकृत किया जा चुका है। इनवायरमेंट ऐंड सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चंद्रा और महासचिव डॉ. जितेंद्र के. नागर ने कहा कि वह पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय को 'पर्यावरण विभूषण' से सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।