चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, अब तक 3.34 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, अब तक 3.34 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह, अब तक 3.34 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन


- बगैर पंजीकरण नहीं कर सकेंगे चारधाम यात्रा, 27 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

देहरादून, 15 मई (हि.स.)। चारधाम यात्रा अपने शुरुआती दिनों में ही चरम पर है। छह दिनों के अंदर ही तीन लाख 34 हजार 732 तीर्थयात्रियों ने चारों धामों के दर्शन किए हैं। वहीं चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का आंकड़ा 27 लाख के पार पहुंच गया है। यात्रियों के उमड़ते सैलाब को देखते हुए सुविधा-सुरक्षा के लिए बुधवार और गुरुवार को ऑफलाइन पंजीकरण नहीं होंगे। हालांकि यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा पर देश-दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसमें ऑनलाइन-ऑफलाइन पंजीकरण से लेकर दर्शन तक की अलग-अलग व्यवस्था शामिल है।

चारधाम यात्रा को लेकर विश्वभर के तीर्थयात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। कपाट खुलने से लेकर अब तक दर्शन की बात करें तो श्रीकेदारनाथ धाम में मात्र छह दिनों में 155584 तीर्थयात्री शीश नवा चुके हैं। बुधवार को 29278 तीर्थयात्री दर्शन किए हैं। वहीं श्रीबद्रीनाथ धाम में महज चार दिनों में 45637 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बुधवार को 6333 यात्री दर्शन किए हैं। इसी प्रकार यमुनोत्री धाम में अब तक कुल 70433 तो गंगोत्री धाम में 63078 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। बुधवार को यमुनोत्री में 11275 व गंगोत्री में 14700 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।

अब तक 27,38,151 तीर्थयात्री करा चुके हैं पंजीकरण

10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए अब तक 27,38,151 तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यमुनोत्री के लिए 431855, गंगोत्री के लिए 490076, श्रीकेदारनाथ के लिए 920443, श्रीबद्रीनाथ के लिए 834336 तो हेमकुंड साहिब के लिए 61441 तीर्थयात्री पंजीकरण कराए हैं। बुधवार को 28,284 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण 15 अप्रैल से शुरू हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story