ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बेंगलुरु में पावरग्रिड विश्राम सदन का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को बेंगलुरु में पावरग्रिड विश्राम सदन का उद्घाटन किया। इस मौके पर आरके सिंह ने पावरग्रिड के नेक प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस पावरग्रिड विश्राम सदन से दूर-दराज के क्षेत्रों के गरीब लोगों को लाभ होगा।
23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस दो मंजिला विश्राम सदन में 270 बेड हैं। इस सदन के 55 कमरे सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और मरीजों के परिचारकों को अधिकतम संभव आराम प्रदान करने में सक्षम हैं। पावरग्रिड ने जनता के लाभ के लिए एम्स-नई दिल्ली, आईजीआईएमएस-पटना, डीएमसीएच-दरभंगा, केजीएमयू-लखनऊ, गुवाहाटी और वसाडोदरा में इसी तरह के विश्राम सदन बनाए हैं। पावरग्रिड द्वारा रांची और झांसी में भी ऐसे विश्राम सदन का निर्माण किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।