(अपडेट) छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में अबतक 03 नक्सली ढेर, 1200 जवानों ने इलाके को घेरा, कई नक्सली घिरे

(अपडेट) छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में अबतक 03 नक्सली ढेर, 1200 जवानों ने इलाके को घेरा, कई नक्सली घिरे
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) छत्तीसगढ़ः मुठभेड़ में अबतक 03 नक्सली ढेर, 1200 जवानों ने इलाके को घेरा, कई नक्सली घिरे


बीजापुर, 10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबल जवानों ने अबतक 03 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मौके पर कई बड़े नक्सली मौजूद हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को पीडिया के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसमें हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव सहित बड़े कैडर्स के नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेड, डीव्हीसीएम एवं एसीएम कैडर के बड़े नक्सली लीडरों के शामिल होने की जानकारी थी।

इस जानकारी पर तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के सुरक्षा बल संयुक्त अभियान पर निकले और शुक्रवार सुबह पीडिया के जंगल में मुठभेड़ के बीच अब तक तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है। नक्सली इस इलाके में बुरी तरह से फंसे हुए हैं और इनमें से कुछ नक्सली गोली लगने से घायल भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story