छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी


बीजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के जंगल पहाड़ों में आज शनिवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुुष्टि करते हुए कहा कि अभियान अभी जारी है इसलिए मुठभेड़ का स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

इससे पहले बस्तर में सक्रिय एकमात्र बचे नक्सली कमांडर पापाराव के साथ बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी के जवान नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों की बड़ी टुकड़ी से हुआ। इस मुठभेड़ में अब तक 2 नक्सली के मारे जाने एवं मौके से एके -47 रायफल बरामद किए जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने और अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।----

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story