बड़े तुंगाली-छोटेतुंगाली के जंगल में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

बड़े तुंगाली-छोटेतुंगाली के जंगल में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर
WhatsApp Channel Join Now
बड़े तुंगाली-छोटेतुंगाली के जंगल में मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर


चारो नक्सलियों के शव और हथियार व नक्सल सामग्री बरामद

जंगल में सुरक्षाबलों के जवान अभी चला रहे हैं सर्चिंग अभियान

बीजापुर, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़े तुंगाली-छोटेतुंगाली के जंगल में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने चारों नक्सलियों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए हैं। अभी इलाके में सर्चिंग अभियान चल रहा है।

पुलिस के अनुसार जांगला के जंगल में कंपनी नम्बर 2 के प्लाटून कमाण्डर, जनताना सरकार अध्यक्ष एवं भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 40-50 नक्सलियों की एकत्र होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान मंगलवार को बड़े तुंगाली-छोटे तुंगाली के जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। काफी देर गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया तो मुठभेड़ स्थल से चार नक्सलियों के शव मिले। जवानों ने मौके से नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक सहित नक्सल सामग्री बरामद की है। खबर है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। कई और नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की आशंका है।

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं, अभी इलाके की सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबल के जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिल पायेगी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story