कांकेर : मांड के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान घायल

कांकेर : मांड के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान घायल
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : मांड के जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़, दो जवान घायल


कांकेर,16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माड़ इलाके में मंगलवार सुबह बीएसएफ एवं डीआरजी के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ की फायरिंग में दो जवान घायल हो गए हैं। इसकी सूचना के बाद अतिरिक्त बल घटनास्थल पर भेजा गया है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।

माड़ इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार सुबह बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। मांड के जंगल में मौजूद नक्सलियों ने जवानों को अपनी ओर आता देखकर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में बीएसएफ एवं डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गएए इनमें एक बीएसएफ और दूसरा डीआरजी का जवान है। मुठभेड़ में घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है।

कांकेर एसपी कल्याण एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों के वापस लौटने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story