जम्मू कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

WhatsApp Channel Join Now
जम्मू कश्मीर: उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़


उधमपुर, 26 जून (हि.स.)। जम्मू संभाग के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। दोनों ओर से भारी गोलीबारी जारी है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद कड़ी घेराबंदी की गई थी। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों पर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की है। दोनों ओर से फिलहाल भारी गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है तथा और अतिरिक्त बल भेजा गया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Share this story