जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर मुठभेड़ शुरू
WhatsApp Channel Join Now

 

 
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में फिर मुठभेड़ शुरू
कुलगाम, 07 मई (हि.स.)। कुलगाम जिले में देररात तक चली मुठभेड़ के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में तीन से चार आतंकी फंसे हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेडवानी इलाके में देररात तक चली मुठभेड़ के बाद सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हो गई। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम को इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। देर रात अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी इलाके से भाग न सकें। उन्होंने कहा कि सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। एहतियातन यातायात और आम लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story