अखनूर मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया, अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now

अखनूर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच आज सुबह हुई मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। अब तक इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छुपे एक आतंकवादी को मंगलवार सुबह फिर शुरू हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। आतंकवादी गांव में आसन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छुपे थे। उनके तीसरे सहयोगी को मार गिराने के प्रयास जारी हैं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास चल रहे काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और एनएसजी कमांडो ने अभियान शुरू होने के बाद शाम तक ढेर कर दिया था। उन्होंने बताया कि फंसे हुए तीसरे आतंकवादी के साथ रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार वर्षीय बहादुर सेना के कुत्ते फैंटम की भी मौत हो गई है। पहली बार सेना ने हमले वाली जगह के चारों ओर निगरानी और घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अपने चार बीएमपी-11 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को भी लगाया है जबकि छुपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story