चांदीपुर मिसाइल रेंज की सुरक्षा सख्त, डीअरडीओ कार्यालय में कल होगी आपात बैठक

WhatsApp Channel Join Now


बालासोर (ओडिशा), 08 मई (हि.स.)। देश में बने युद्ध जैसे हालात के मद्देनजर, रणनीतिक रक्षा परिसरों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने सतर्कता और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ईस्टर्न रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) डॉ सत्यजीत नायक ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एक आपात बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जो चांदीपुर स्थित डीआरडीओ कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

बैठक में खासतौर पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टैब्लिशमेंट (पीएक्सई) की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाएगी। पीएक्सई परिसर को भारत की सामरिक परीक्षण क्षमता का अहम केंद्र माना जाता है और वर्तमान हालात में इसकी सुरक्षा बेहद अहम हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में रक्षा मंत्रालय से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी, सैन्य खुफिया इकाइयां और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पीएक्सई कैंपस के भीतर भी बैठक हो सकती है, ताकि जमीनी स्तर की सुरक्षा तैयारियों का प्रत्यक्ष आकलन किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story