राजस्थानः सेना के चेतक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

राजस्थानः सेना के चेतक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थानः सेना के चेतक हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग


जयपुर, 01 मार्च (हि.स.)। कुचामन के डीडवाना में मेगा हाईवे पर स्थित गोपाल गोशाला में शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे अचानक सेना के एक चेतक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। तत्काल मदद के लिए दूसरा चेतक हेलीकॉप्टर उतरा और दस मिनट बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने फिर से उड़ान भरी।

दावा किया जा रहा है कि चेतक हेलीकॉप्टर के इंजन में चिप वॉर्निंग के कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई। दूसरा हेलीकॉप्टर केवल मदद के लिए उतरा था। आर्मी के पायलट और जवानों ने तकनीकी खामी का पता लगाया और दस मिनट में ही इसे दूर कर लिया। इसके बाद दोनों हेलीकॉप्टरों ने वापस उड़ान भरी। यह हेलीकॉप्टर कहां से कहां जा रहे थे, इस बारे में सेना के अधिकारियों ने जानकारी नहीं दी है। हेलीकॉप्टरों में सवार जवानों ने किसी भी तरह की बातचीत से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल कुछ टेक्निकल गड़बड़ी के कारण लैंडिंग होना बताया।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर रुटीन उड़ान पर थे। इसमें कोई मामूली तकनीकी खराबी थी। किसी भी हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर में मामूली तकनीकी खराबी का अंदेशा होता है तो उसके वार्निंग सिग्नल एक्टिवेट हो जाते हैं। पायलट के लिए यह निर्देश होता है कि इस प्रकार का सिग्नल होने पर तुरंत उसको लैंडिंग करनी होगी। लैंडिंग करने के बाद तकनीकी खामियों को चेक कर दूर किया जाता है। सब ठीक होने पर वह दोबारा फ्लाई करने के लिए तैयार हो जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश सैनी/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story