त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
- विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में आयी थी खराबी
- करीब तीन घंटे हवा में चक्कर काटता रहा विमान
त्रिची (तमिलनाडु), 11 अक्टूबर (हि.स.)। तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक विमान की आज शाम इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। यह विमान शारजाह जा रहा था। इस विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान करीब तीन घंटे तक हवा में चक्कर काटता रहा। इस दौरान इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई। हालांकि, पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग करा दी। इसके बाद विमान से सभी 140 यात्री सुरक्षित बाहर बाहर निकले।
शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान में लैंडिंग गियर में समस्या आ गई। विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान करीब तीन घंटे बाद पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड हुआ।
त्रिची एयरपोर्ट के निदेशक गोपालकृष्णन ने एयर इंडिया के विमान में हाइड्रोलिक फेल्योर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विमान शारजाह जा रहा था। विमान में 140 यात्री सवार थे। विमान की रात 8 बजकर 14 मिनट पर लैंडिंग हुई। इससे पहले विमान के ईंधन को कम किया गया। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद विमान के पायलट ने बेहद सूझबूझ से काम लिया।
एयर इंडिया के इस विमान ने शाम करीब पांच बजे त्रिची एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरी थी। विमान के हाइड्रोलिक में खराबी आने के बाद विमान आबादी के ऊपर करीब तीन घंटे चक्कर काटता रहा। अच्छी बात यह रही कि विमान में तकनीकी खराबी के बाद भी सुरक्षित लैंडिंग हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।