Electric Kettle का बेस प्लेट खराब हो गया तो नहीं कर पाएंगी पानी गर्म, यूज करते समय इन गलतियों को करने से बचें

WhatsApp Channel Join Now

इलेक्ट्रिक कैटल को सही तरीके से यूज नहीं करने की वजह से अक्सर यह जल्दी खराब हो जाते हैं। कई लोग यह बात नहीं जानते कि इसका बेस प्लेट ही सबसे जरूरी पार्ट होता है। इसी प्लेट से कैटल को बिजली मिलती है। ऐसे में अगर आप बेस प्लेट को सही से यूज नहीं करेंगी, तो यह कुछ ही दिनों में खराब हो जाएगा। भले ही आप कैटल को यूज करते समय सेफ्टी टिप्स फॉलो करती हैं, लेकिन आपको इसके बेस प्लेट का भी ध्यान अच्छे से रखना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस प्लेट को यूज करने का सही तरीका बताएंगे। अगर आप भी छोटी-छोटी गलती कर रही हैं, तो रुक जाएं, वरना यह कुछ दिनों में ही खराब हो जाएगा।

electric kettle base plate using tips and trick

कैटल को धोकर सीधा बेस प्लेट पर रखना

अक्सर लोगों को देखा जाता है कि वह कैटल को यूज करते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते। कैटल को बिना पोछे ही बेस प्लेट पर रख देते हैं और स्वीच ऑन कर देते हैं। इससे शॉर्ट-सर्किट का खतरा बढ़ता है और बेस प्लेट खराब हो सकती है।

electric kettle base plate using tips and tricks

कैटल को सही से बेस प्लेट पर नहीं रखना

दूसरी सबसे बड़ी गलती यह है कि वह कैटल को सही से बेस प्लेट पर बिठाते नहीं है। जल्दबाजी में वह कैसे भी कैटल को प्लेट पर रखकर, स्विच ऑन कर देते हैं। इससे बेस प्लेट का कनेक्शन ढीला पड़ता है और स्पार्किंग की वजह से यह जल सकता है। इसलिए, कैटल को ठीक से सेंटर में ही हमेशा रखें।

कैटल को बार-बार घुमाते रहना

अक्सर लोग कैटल को बेस प्लेट पर रखकर यहां-वहां घुमाने लगते हैं। स्विच ऑफ किए बिना ही वह कैटल को बेस प्लेट पर घुमाते रहते हैं। ध्यान रखें कि ऐसा करने से बेस प्लेट का कॉन्टैक्ट डैमेज हो सकता है और हीटिंग बार-बार कटने की वजह से खराब हो सकता है।

स्वीच बंद किए बिना ही कैटल उठा लेना

बेस प्लेट में बिजली तब तक जा रही होती है, जब तक आप स्वीच बंद नहीं करते। ऐसे में अगर आप स्वीच बंद किए बिना ही बार-बार कैटल को उठाएंगे, तो अचानक से कनेक्शन टूटने पर यह जल सकता है।

electric kettle base plate using tips
बेस प्लेट को हमेशा प्लग में लगा छोड़ देना

भले ही यह सेफ है, लेकिन आपको कैटल यूज करने के बाद स्विच बंद कर देना चाहिए। भले ही कैटल बेस प्लेट में रखी हो लेकिन प्लग हमेशा ऑन रखना भी लोगों की बड़ी गलती है। इससे बेस प्लेट के अंदर सर्किट पर लगातार करंट जाता रहता है, ऐसे में यह लगातार यूज हो रहा है। जिससे उसका लाइफ टाइम कम हो जाता है।

Share this story