छग विस चुनाव : यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला : खड़गे

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला : खड़गे


- कांग्रेस अध्यक्ष ने ईडी और आईटी को भाजपा का स्टार प्रचारक बताया

रायपुर/बैकुंठपुर, 09 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कोरिया और कोरबा जिले में चुनावी सभा में कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है। पहले के चुनाव ऐसे नहीं होते थे। उन्होंने तंज कसते हुए ईडी और आईटी को भाजपा का स्टार प्रचारक बताया।

उन्होंने बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के चरचा कालरी के रेलवे ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे नेता राहुल गांधी व कांग्रेस से इतना डरते हैं कि हर सभा में 50 बार नाम लेते हैं। मोदी नफरत की राजनीति कर देश को बांटने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा कर देश को जोड़ा। खड़गे ने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला है, क्योंकि भाजपा की केंद्र सरकार देश में संविधान बदलना चाहती है। यदि पांच राज्यों में कांग्रेस की सरकार आ गई, तो मोदी जी का मुंह बंद हो जाएगा। कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ती है और भाजपा अडानी के लिए काम करती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर केंद्र सरकार ईडी और आईटी बुलाकर कांग्रेसियों पर छापे मरवाती है। हमारे एक प्रत्याशी के मुकाबले भाजपा अपने तीन प्रत्याशी उतारती है। उनके दो प्रत्याशी ईडी और आईटी भी मुकाबले में खड़ी हो जाती है। कांग्रेस ईडी और आईटी से डरने वाली नहीं है। हमारी सरकार बनेगी, तो घोषणा पत्र के सारे वादे पूरे होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जोड़ने में विश्वास करती है तो भाजपा तोड़ने का काम करती है। उन्होंने भूपेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए एक बार फिर भरोसा जताने की बात कही।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार दोबारा बनने जा रही है। हमारी सरकार एक बार पुनः किसानों का कर्जा माफ करेगी। बिजली बिल 200 यूनिट माफ किया जाएगा। 17 लाख 50 हजार आवासहीनों को मकान बना कर दिया जाएगा।

आमसभा में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, छत्तीसगढ़ विधानसभा पर्यवेक्षक वेलला प्रसाद भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story