विस चुनाव मतगणना: राजस्थान, मप्र और छग में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर

विस चुनाव मतगणना: राजस्थान, मप्र और छग में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर
WhatsApp Channel Join Now
विस चुनाव मतगणना: राजस्थान, मप्र और छग में भाजपा और तेलंगाना में कांग्रेस जीत की ओर


नई दिल्ली, 3 दिसंबर (हि.स.)। चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे अब स्पष्ट होते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी तीन राज्यों में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मध्य प्रदेश में वह प्रचंड बहुमत की ओर तथा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर है। तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस को सत्ता से बाहर कर रही है। ताजा रुझानों के अनुसार तेलंगाना में भी भाजपा का मत औसत 14 प्रतिशत से ज्यादा है और वह यहां 9 सीटें लेती दिखाई दे रही है।

चुनाव आयोग के ताजा घोषित नतीजों और रूझानों के अनुसार छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में 55 भाजपा, 33 कांग्रेस, एक जीजीपी, एक बीएसपी और एक सीपीआई को मिलती दिख रही है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों में से भाजपा 168, कांग्रेस 61, और भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट जा रही है। राजस्थान में 119 सीटों में से भाजपा को 114, कांग्रेस को 70, बसपा को दो और 12 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं। तेलंगाना में कांग्रेस को 63, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 40, भाजपा को 9, एआईएमआईएम को 6 और सीपीआई को एक सीट मिलती दिख रही है। यह रुझान दोपहर 4:00 बजे तक के हैं और इसमें बदलाव हो सकता है।

चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा मध्य प्रदेश में 8 सीटों और कांग्रेस एक सीट और भारतीय आदिवासी पार्टी एक सीट जीत चुकी है। राजस्थान में भाजपा 23, कांग्रेस 11, भारत आदिवासी पार्टी 1, बसपा 1, स्वतंत्र उम्मीदवार 1 सीट जीत चुके हैं। तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस 5-5 सीटें जीत चुकी हैं।

इन चार राज्यों की बड़ी दो पार्टियों को मिले मत प्रतिशत को देखा जाए तो छत्तीसगढ़ में भाजपा को 46.31 और कांग्रेस को 42.10 प्रतिशत मत मिला है। मध्य प्रदेश में भाजपा को 48.83 और कांग्रेस को 40.37 प्रतिशत वोट मिला है। राजस्थान में भाजपा को 41.86 और कांग्रेस को 39.49 प्रतिशत वोट मिला है। तेलंगाना में कांग्रेस को 39.68 और बीआरएस को 37.69 प्रतिशत तथा भाजपा को 13.81 प्रतिशत मत मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story