हमारे बनाये कॉलेजों में पढ़कर भाजपा वाले हमें ही दे रहे गालियां : खड़गे

हमारे बनाये कॉलेजों में पढ़कर भाजपा वाले हमें ही दे रहे गालियां : खड़गे
WhatsApp Channel Join Now
हमारे बनाये कॉलेजों में पढ़कर भाजपा वाले हमें ही दे रहे गालियां : खड़गे


भरतपुर/अलवर, 18 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गरीब और दलितों के लिए झूठा वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया। वो एक तरफ गरीबों और दलितों की बात करते हैं और दूसरी तरफ दलितों को मारने और पीटने वालों को टिकट देने के लिए बुला लेते हैं। मोदी जी आपका क्या जा सकता था, यदि एक टिकट उसे नहीं देते तो? एक आदमी ऐसी विचारधारा का हो तो उसे जगह नहीं देनी चाहिए। यहां मारो और पीटो और जाकर भाजपा से टिकट लो। खड़गे शनिवार को भरतपुर के वैर और अलवर के तिजारा में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

खड़गे ने कहा कि ये सभी लोग (भाजपा) मिलकर मारने और पीटने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में जाओ, जहां एक आदिवासी बच्चे के मुंह में पेशाब कर दिया। वहां के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पैर धोते हैं और कहते हैं मुझे माफ कर दो। क्या ऐसा करने से पाप धुल जाता है, ये कलंक भाजपा के ऊपर से कभी नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि जिस गिर्राज सिंह मलिंगा का हमने टिकट काटा, मैं और राहुल गांधी मिलकर सोचे। एक आदमी एक कार्यकर्ता को इतना मारता है, उसकी जान जाने तक मारता है तो ऐसे आदमी को टिकट देना मंजूर नहीं। चाहे बेशक हार जाएं। एक आदमी दलित को पीट रहा है, ये देखा नहीं जाता। ये बात इसलिए कह रहा हूं। देश में जो गरीब लोगों को और जो कांग्रेस पार्टी के लोगों को चुन-चुनकर मारते हैं। उनको हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

सभा में भाजपा जिंदाबाद के नारे लगे तो खड़गे ने कहा कि भाजपा का कोई एजेंट आया है, इसे मत सुनो। उन्होंने कहा कि ये लोग हमें एडवाइज करते हैं। ये लोग गरीबों के लिए कुछ करते भी नहीं हैं। इस देश को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मजबूत किया। इनके टाइम में एक भी बड़ा कारखाना नहीं बना। हमारे टाइम में बड़े-बड़े कारखाने, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज बने। भाजपा के लोग हमारे बनाए कॉलेजों में ही पढ़े और हमको ही गालियां देते हैं। ये जो गरीबों के प्रति उनका रवैया है, इसको देखकर मुझे हैरानी होती है। गरीबों की बात करते हैं और कहते हैं गरीबों के लिए लड़ते हैं। हाथी के दांत दिखाने के और तथा खाने के और होते हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। केंद्र सरकार राजस्थान से भेदभाव कर रही है। ईआरसीपी को लेकर मुद्दा बनाओ। भाजपा के संकल्प पत्र पर उन्होंने कहा कि हमारी स्कीमों को बदल-बदल कर लिखा गया। इसे लेकर कोई होमवर्क नहीं किया गया। वादा किया कि भविष्य में किसानों की जमीनें कुर्क नहीं होगी। चुनाव आए हैं तो प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे और वे झूठे वादे भी करेंगे और लोगों को भड़काएंगे भी। हमारी स्कीमों पर चर्चा नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story