चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, प्रधानमंत्री के लिए उपयोग शब्दों पर जताई आपत्ति

चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, प्रधानमंत्री के लिए उपयोग शब्दों पर जताई आपत्ति
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव आयोग ने राहुल को भेजा नोटिस, प्रधानमंत्री के लिए उपयोग शब्दों पर जताई आपत्ति


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान का संज्ञान लिया है। आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर पूछा है कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। उन्हें शनिवार शाम तक जवाब देने का समय दिया गया है।

आयोग ने उन्हें चुनाव आदर्श संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत नोटिस भेजा है।

राहुल गांधी ने कल बाड़मेर में एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘जेबकतरा’ और ‘पनोती’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा उन्होंने विश्वकप हारने और उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने के आरोप भी लगाए थे। भाजपा ने चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की थी। पार्टी का कहना था कि प्रधानमंत्री के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना और सत्यापित किए बिना आरोप लगाना गलत है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story