दो माह के चुनावी दौर पर चुनाव आयोग ने संतोष जाहिर किया
नई दिल्ली, 14 मई (हि.स.)। पिछले दो माह के चुनावी अभियान पर मंगलवार को जारी बयान में भारत के निर्वाचन आयोग ने संतोष जाहिर किया है। आयोग ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान साझा करते हुए लिखा है कि आयोग इस बात से संतुष्ट है कि पिछले दो महीनों में कुल मिलाकर चुनाव अभियान हिंसा-मुक्त, कम शोर-शराबा, कम अव्यवस्थित और न्यूनतम दखल देने वाला, प्रलोभन और आडंबर से मुक्त रहा है।
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दोहराया है कि चुनाव में प्रचार के दौरान राष्ट्रीय दलों के स्टार प्रचारकों को अगले चरणों में उदाहरण पेश करना चाहिए । समाज के नाजुक ताने-बाने को खराब नहीं करना चाहिए।
आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक भारत के चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दो महीने की दूसरी बार रिपोर्ट जारी की गई। इससे पहली रिपोर्ट 16 अप्रैल, 2024 को जारी की गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी पहल की थी। चुनाव आयोग के अनुसार इस दौरान विभिन्न पार्टियों की 425 शिकायतों में से 90 प्रतिशत का निपटारा कर दिया है। वहीं नागरिक केन्द्रित सी-विजिल एप पर मिलीं 4 लाख से अधिक शिकायतों का भी तुरंत निपटारा कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।