शरद पवार ने चुनाव आयोग के निर्णय को बताया आश्चर्यजनक, कहा- सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा
मुंबई, 11 फरवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने अपनी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर चुनाव आयोग के निर्णय को आश्चर्यजनक बताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह ही नहीं छीना, बल्कि हमारी पार्टी किसी और को दे दी। देश में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि संस्थापक के हाथ से पार्टी छीनकर किसी और को सौंप दी जाए। शरद पवार ने यह भी कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं और हमें जल्द न्याय मिलेगा।
शरद पवार ने पुणे में रविवार को पत्रकारों को बताया कि मैंने पहला चुनाव ‘बैलों की जोड़ी’ पर लड़ा, फिर हम ‘पहिये’ पर लड़े, फिर हम ‘हाथ’ पर लड़े। उसके जाने के बाद हमने ‘घड़ी’ पर संघर्ष किया। इसलिए चुनवा चिह्न की बात बहुत हद तक मायने नहीं रखती, लोग जानते हैं कि किसे चुनना है। शरद पवार ने कहा कि सत्ता आने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों के बल पर अपने विपक्षी को परेशान करने का काम इससे पहले कभी नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना काम कर रहा है लेकिन विपक्ष को खत्म करने के लिए सत्ता में बैठे आज के शासक भीड़तंत्र का सहारा ले रहे हैं। भीड़तंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं और उनका समर्थन और संरक्षण कर रहे हैं, जबकि भीड़तंत्र लोगों को स्वीकार्य नहीं है। यह सब जनता समझ रही है और इसका जवाब समय आने पर देगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।