(राजस्थान विस चुनाव) भ्रष्टाचार की गारंटी है कांग्रेस सरकार : अमित शाह
झुंझुनू, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से ताबड़तोड़ प्रचार जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार शाम नवलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखल के समर्थन में सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि मैंने कार्यक्रम बनाने वालों को पूछा कि नवलगढ़ क्यों भेज रहे हो। तो उन्होंने कहा कि यहां कमल नहीं खिला है। उन्हें शायद नवलगढ़ की स्थिति मालूम नहीं है। मैं आज यहां गारंटी देकर जाता हूं कि इस बार यहां कमल खिलने वाला है।
शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां आने से पहले मैं थोड़ा दुविधा में था कि लोकल बात करनी है या नहीं। मैंने विक्रम सिंह जी से पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत खौफ है। जिस पर मैंने पूछा किसका खौफ है, तो उन्होंने बताया कि माफिया का खौफ है। मैंने कहा कि मत रखो। मैं आज नवलगढ़ वालों को कहता हूं कि कमल के फूल की सरकार बनने पर आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जिन लोगों ने पशु मेले का मैदान हथिया लिया। जो लोग किसानों की जमीन हड़पकर कॉलोनी काटने में जुटे हैं और सीमेंट फैक्टरी में हजारों किसानों की जमीन खत्म कर दी, उनसे डरने की जरूरत नहीं है। अब नवलगढ़ में परिवर्तन करने की जरूरत है। दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बचाने वाले नवलगढ़ से विधायक नहीं बन सकते।
शाह ने कांग्रेस की गांरटी को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब ये गारंटियां देने लगे हैं कि ये हमारी गारंटी है। हमारे गुजराती में कहते हैं कि जिसकी पीढ़ी उठ गई हो, दिवाला निकला हो उसकी गारंटी का मतलब होता है क्या? आपकी सरकार भ्रष्टाचार की गारंटी है। आपकी सरकार परिवारवाद की गारंटी है। आपकी सरकार पेपर लीक की गारंटी है।
उन्होने कहा कि गहलोत सरकार ने पेपर लीक के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 40 लाख युवाओं का भविष्य जिसके साथ जुड़ा था ऐसी एग्जाम का पेपर लीक कर अपने चट्टे-बट्टों को नौकरी दे दी। चुनाव शुरू होने से पहले गहलोत साहब मिल गए तो मैंने पूछा कि इतने पेपर लीक होने पर चुनाव में जाते हो, डर नहीं लगता क्या? आपने इतने पेपर लीक किए, लेकिन इस बार राजस्थान और नवलगढ़ के लोगों ने पेपर लीक कर दिया। इस बार कांग्रेस जा रही है और भाजपा आ रही है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश सर्राफ/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।