बिहार के औरंगाबाद के दो प्रखंडों में जितिया स्नान के दौरान डूबने से आठ की मौत

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 25 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में औरंगाबाद जिले के मदनपुर और बरुणा प्रखंड में बुधवार शाम जितिया स्नान के दौरान नदी की उपधारा और तालाब में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, जिले में बारुण प्रखंड के इटहट गांव में जिउतिया स्नान के दौरान 16 वर्ष से कम उम्र के पांच लड़के-लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें भी थीं, जिसने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। दूसरी ओर मदनपुर प्रखंड के कुसा गांव में इसी धार्मिक स्नान के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं ने पूरे जिले में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जारी........

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story