अंडे और ब्रॉयलर का उत्पादन प्रति वर्ष 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है : अलका उपाध्याय
नई दिल्ली , 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय पोल्ट्री क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने और पोल्ट्री पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए चुनौतियों और रणनीतियों का पता लगाने के लिए प्रमुख पोल्ट्री निर्यातकों के साथ यहां शुक्रवार को एक गोलमेज बैठक हुई। इस रणनीतिक बैठक में प्रमुख कंपनियों, राज्य सरकारों और उद्योग संघों सहित प्रमुख हितधारकों के साथ चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय ने की।
इस मौके पर अलका उपाध्याय ने कहा कि जहां फसल उत्पादन प्रति वर्ष 1.5 से 2 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, वहीं अंडे और ब्रॉयलर का उत्पादन प्रति वर्ष 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने 33 पोल्ट्री कंपार्टमेंट को एवियन इन्फ्लूएंजा से मुक्त घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत ने वैश्विक बाजार में 57 से अधिक देशों को कुल 664,753.46 मीट्रिक टन पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात किया। इसका कुल मूल्य 1,081.62 करोड़ रुपये (134.04 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।