झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन को ईडी ने समन जारी किया, मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया
रांची, 11 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी किया है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को कार्यालय बुलाया है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी।
इससे पहले भी हेमंत सोरेन को समन जारी हुए हैं पर वह नहीं गए। ईडी ने मुख्यमंत्री को छठी बार समन जारी किया है। इससे पहले 14 अगस्त को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया गया था। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर ईडी के ऑफिस जाने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद ईडी ने एक-एक कर कुल पांच बार मुख्यमंत्री को समन भेजा, लेकिन वह नहीं पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।