ईडी ने गैंगस्टर दाऊद के भाई कासकर से जुड़े फ्लैट को अपने कब्जे में लिया

WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने गैंगस्टर दाऊद के भाई कासकर से जुड़े फ्लैट को अपने कब्जे में लिया


मुंबई, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने रंगदारी में लिए ठाणे स्थित एक फ्लैट को मंगलवार को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी ने यह फ्लैट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क किया था। इस

फ्लैट की कीमत 55 लाख आंकी गई है।

सूत्रों के अनुसार ठाणे पुलिस ने इकबाल कासकर को एक बिल्डर से रंगदारी वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी की टीम ने इस मामले की जांच मनी लॉड्रिंग एंगल से शुरु की थी। इस मामले में जांच में पता चला कि इकबाल कासकर ने रंगदारी के रूप में बिल्डर से ठाणे में नियोपोलिस बिल्डिंग में स्थित 55 लाख रुपये मूल्य के एक फ्लैट लिया गया था, जो इकबाल कासकर के करीबी सहयोगी मुमताज एजाज शेख के नाम पर है।

सूत्रों के अनुसार ठाणे पश्चिम में स्थित नियोपोलिस बिल्डिंग में आवासीय संपत्ति को वर्ष 2022 में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जारी एक अनंतिम आदेश के परिणामस्वरूप कुर्क किया गया था। न्यायाधिकरण ने अनंतिम कुर्की को मंजूरी दी थी, जिसने ईडी को फ्लैट का औपचारिक कब्जा लेने की अनुमति दी थी। संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है और अब ईडी ने कथित फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी की टीम इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Share this story