हीरानंदानी और उनके बेटे को ईडी का समन, पूछताछ के लिए सोमवार को किया तलब

हीरानंदानी और उनके बेटे को ईडी का समन, पूछताछ के लिए सोमवार को किया तलब
WhatsApp Channel Join Now
हीरानंदानी और उनके बेटे को ईडी का समन, पूछताछ के लिए सोमवार को किया तलब


नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई कार्यालय में तलब किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ईडी ने हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक निरंजन हीरानंदानी और उनके बेटे दर्शन हीरानंदानी को फेमा के उल्लंघन मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए सोमवार को मुंबई के ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

हीरानंदानी समूह के मुताबिक दर्शन हीरानंदानी को ई-मेल भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है। हालांकि, वह अपने किसी प्रतिनिधि के जरिए अपना जवाब देने का विकल्प चुन सकते हैं। दरअसल दर्शन हीरानंदानील पिछले कई साल से दुबई में रह रहे हैं। निरंजन हीरानंदानी रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी समूह के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। समूह ने कहा है कि वह फेमा के तहत जांच में ईडी का सहयोग करेगा।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने पिछले हफ्ते फेमा के प्रावधानों के तहत हीरानंदानी समूह के मुंबई और आसपास के चार ठिकानों की तलाशी ली थी। ईडी कुछ विदेशी लेन-देन के अलावा ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड्स स्थित एक ट्रस्ट के लाभार्थियों की भी जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story