ईडी ने शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर को पूछताछ के लिए 17 को बुलाया

ईडी ने शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर को पूछताछ के लिए 17 को बुलाया
WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर को पूछताछ के लिए 17 को बुलाया


जोगेश्वरी में कथित 500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले को लेकर होगी पूछताछ

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शिवसेना (यूबीटी) के विधायक रविंद्र वायकर को समन भेजकर 17 को पेश होने का आदेश दिया है। ईडी की ओर से यह समन जोगेश्वरी में कथित 500 करोड़ रुपये के जमीन घोटाले के संबंध में जारी किया गया है।

मंगलवार को ईडी के 12 अधिकारियों की टीम ने विधायक रविंद्र वायकर और उनके पार्टनर के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की थी। हालांकि अभी तक ईडी की टीम की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण कागज और दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। इन्हीं कागजपत्रों के आधार पर ईडी की टीम रविंद्र वायकर से पूछताछ करने वाली है।

दरअसल, जोगेश्वरी के वेरावली गांव में एक भूखंड का दुरुपयोग करने और उस भूखंड पर पांच सितारा होटल के निर्माण करने के मामले में रविंद्र वायकर पर आरोप लगा है। इस भूखंड को लेकर 500 करोड़ रुपये का घोटाला किए जाने का यह आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने लगाया है। सोमैया ने इस मामले की जांच के लिए ईडी के समक्ष शिकायत की थी। इसी शिकायत के आधार पर ईडी की टीम मामले की गहन छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story