ईडी ने तृणमूल कांग्रेस का 10 करोड़ का डिमांड ड्राफ्ट जब्त किया
कोलकाता, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तगड़ा झटका दिया है। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार को जारी अपने एक आधिकारिक बयान में बताया है कि उसने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह द्वारा प्रवर्तित एल्केमिस्ट समूह के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत पार्टी का 10.29 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जब्त किया है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा ली गई विमानन सेवाओं के लिए विभिन्न विमानन व हेलीकॉप्टर कंपनियों को भुगतान करने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल किया था।
ईडी ने कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पार्टी विधायक एवं पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय और सांसद नुसरत जहां जैसे अन्य स्टार प्रचारकों के लिए इन विमानों का इस्तेमाल किया था। बयान में कहा गया, ‘‘जांच में पाया गया है कि जनता को धोखा देकर एकत्र किए गए धन का एक हिस्सा एल्केमिस्ट समूह द्वारा तृणमूल कांग्रेस की ओर से विमानन कंपनियों को भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।’’
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के आदेश पर अल्केमिस्ट चिटफंड कंपनी के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। कंपनी पर आरोप है कि हाई रिटर्न के नाम मार्केट से करोड़ों रुपये एकत्र कर गबन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।