महुआ मोइत्रा के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया पीएमएलए केस
कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। घूस लेकर सवाल पूछने के मामले में संसद से निष्कासित तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। ईडी की टीम ने मोइत्रा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह एफआईआर मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज की गई है। आरोप है कि मोइत्रा ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) नियमों का उल्लंघन किया है।
दरअसल, ईडी फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ मोइत्रा का बयान दर्ज करना चाहती है। उनके खिलाफ एनआरआई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।