दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री राजकुमार आनंद से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
-अरविंद केजरीवाल की पेशी से पहले राजकुमार के घर छापा
नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी से पहले दिल्ली सरकार के एक और मंत्री के यहां छापा मारा है। ईडी ने धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता राजकुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। मंत्री की सिविल लाइंस इलाका स्थित आवास सहित उनसे जुड़े 9 परिसरों पर केंद्रीय एजेंसी की सर्च चल रही है।
जानकारी के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई कर रहे ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम भी है। 57 वर्षीय राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।