ईडी ने छत्तीसगढ़ के बिल्डर राकेश सरावगी के कार्यालय में मारा छापा

WhatsApp Channel Join Now
ईडी ने छत्तीसगढ़ के बिल्डर राकेश सरावगी के कार्यालय में मारा छापा


रायपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कचना के आनंदम सिटी स्थित बिल्डर राकेश सरावगी के कार्यालय में छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह छापा मनी लांड्रिंग को लेकर की गई है। ईडी की टीम दो गाड़ियों में पहुंची है ,जिसमें पांच अधिकारी और पांच सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। मौके पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।

ईडी को शक है कि रियल एस्टेट निवेश के नाम पर जुटाई गई बड़ी रकम को विदेशी कंपनियों में ट्रांसफर किया गया। एजेंसी संदिग्ध लेनदेन, ऑफशोर अकाउंट्स और शेल कंपनियों के नेटवर्क को खंगाल रही है। बिल्डर सरावगी का एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हीरापुर इलाके में लॉन्च होने वाला था। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच की।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने रायपुर, मुंबई, नागपुर समेत देशभर में आज दबिश दी है। 30 से अधिक ठिकानों पर छापा पड़ा है। यह कार्रवाई सीबीआई की एफ आईआर में दर्ज निवेशकों से रियल एस्टेट निवेश फंड के जरिए धोखाधड़ी कर 2,434 करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले से जुड़ी हुई है।

____________________

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story