फर्जी आयुष्‍मान कार्ड मामले में ईडी के दिल्‍ली सहित 19 ठिकानों पर छापे

WhatsApp Channel Join Now
फर्जी आयुष्‍मान कार्ड मामले में ईडी के दिल्‍ली सहित 19 ठिकानों पर छापे


-एजेंसी ने हिमाचल के कांग्रेस विधायक आरएस बाली के ठिकानों पर छापेमारी की

नई दिल्‍ली, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस योजना के फर्जी आईडी कार्ड बनवाने के मामले में राजधानी दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्‍लू सहित 19 ठिकानों पर छापेमारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आयुष्मान भारत योजना यानी (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) में कथित धोखाधड़ी मामले में ईडी 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस योजना के फर्जी कार्ड बनवाने के मामले में दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी और कुल्लू सहित 19 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इसमें हिमाचल के कांग्रेस विधायक आरएस बाली भी शामिल हैं।

आयुष्मान भारत योजना धोखाधड़ी मामले में बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल सहित कई नामी-गिरामी अस्पतालों में ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और लोगों को नुकसान हुआ है। इस फर्जीवाड़े में हिमाचल प्रदेश के दो कांग्रेसी नेताओं का नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसी हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक आरएस बाली, कुछ निजी अस्पतालों और उनके प्रमोटरों के परिसरों पर धन शोधन जांच के तहत छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story