झारखंड में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की दबिश
रांची (झारखंड), 12 मार्च (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार सुबह कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े 17 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ईडी की टीम रांची से लेकर हजारीबाग तक छापेमारी कर रही है। अंबा प्रसाद के रांची आवास, धुर्वा में सीओ शशिभूषण सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जमीन कब्जा और अवैध बालू सहित कई मामलों में छापेमारी चल रही है।
जानकारी के मुताबिक ईडी से विधायक अंबा प्रसाद को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत की गई थी। शिकायत के आधार पर अंबा प्रसाद के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जानकारी भी ईडी के अधिकारी ने मांगी थी। इसी आधार पर मंगलवार को ईडी की अलग-अलग टीम रांची और हजारीबाग के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी को ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े कुछ चैट मिले हैं।
ईडी की टीम अंबा प्रसाद के हजारीबाग के हुरहुरू स्थित आवास पहुंची है। विभिन्न कागजातों को खंगाला जा रहा है। साथ ही प्रॉपर्टी की भी जांच की जा रही है। विधायक के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर में भी ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है। इसके अलावा विधायक के चाचा धीरेंद्र साव और मामा के घर भी ईडी की टीम पहुंची है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।