ईडी के छापे में पूर्व इनेलो विधायक के ठिकानों से करोड़ों की नगदी, शराब व हथियार बरामद

ईडी के छापे में पूर्व इनेलो विधायक के ठिकानों से करोड़ों की नगदी, शराब व हथियार बरामद
WhatsApp Channel Join Now
ईडी के छापे में पूर्व इनेलो विधायक के ठिकानों से करोड़ों की नगदी, शराब व हथियार बरामद


ईडी के छापे में पूर्व इनेलो विधायक के ठिकानों से करोड़ों की नगदी, शराब व हथियार बरामद


चंडीगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक एवं अभय सिंह चौटाला के समधी दिलबाग सिंह के ठिकानों से करोड़ों की नकदी के अलावा शराब और हथियार बरामद किए हैं।

दरअसल, गुरुवार को ईडी के अधिकारियों की टीमों ने हरियाणा में खनन कारोबारियों के आवास व अन्य प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था। यह छापा शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। ईडी ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार तथा यमुनानगर से इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के आवास तथा घर पर छापेमारी की। पूरा दिन सर्च के बाद ईडी ने गुरुवार रात करीब नौ बजे फिर से आपरेशन शुरू किया। ईडी ने दिलबाग सिंह के ठिकानों से पांच करोड़ रुपये की नकदी के अलावा तीन सोने के बिस्कुट, 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें, विदेशों में संपत्तियों के दस्तावेज, चार विदेशी रायफल व कारतूस बरामद किए हैं। ईडी के अधिकारी हथियारों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story