अभय चौटाला के समधी दिलबाग और करीबियों के ठिकानों से ईडी ने पांच करोड़ की नकदी बरामद की

अभय चौटाला के समधी दिलबाग और करीबियों के ठिकानों से ईडी ने पांच करोड़ की नकदी बरामद की
WhatsApp Channel Join Now
अभय चौटाला के समधी दिलबाग और करीबियों के ठिकानों से ईडी ने पांच करोड़ की नकदी बरामद की
























-छापों में सोने के तीन बिस्कुट, 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें, चार विदेशी राइफल भी मिलीं

यमुनानगर/चंडीगढ़, 05 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के यमुनानगर से इनेलो के पूर्व विधायक और अभय चौटाला के समधी दिलबाग सिंह और उनके करीबियों घर व कार्यालय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांच करोड़ रुपये की नकदी, सोने के तीन बिस्कुट और 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को साफ किया है कि गुरुवार को मारे गए इन छापों में विदेश में बनाई गई कई संपत्तियों के कागजात और चार विदेशी राइफल सहित अन्य चीजें भी मिली हैं। एजेंसी की यह कार्रवाई आज सुबह तक जारी रही।

प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत के आदेश पर सोनीपत से पूर्व कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, करनाल के भाजपा नेता मनोज वधवा और यमुनानगर के इनेलो से पूर्व विधायक के ठिकानों पर छापा मारा था। ईडी के अधिकारियों ने दिलबाग सिंह के कार्यालय, फैजपुर स्थित फार्म हाउस सहित अन्य कारोबारी संजीव बिट्टा, इंद्रपाल सिंह बब्बल के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा था। दिलबाग सिंह 2009 में विधायक का चुनाव जीते थे। 2014 में उन्हें भाजपा के घनश्याम दास अरोड़ा से हार का सामना करना पड़ा था।

अभय चौटाला के समधी इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का खनन और माझा ट्रांसपोर्ट के नाम से बड़ा कारोबारी नेटवर्क है। उनका नेटवर्क हरियाणा के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर फैला है। यह छापे अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में मारे गए। 2022 में भी पूर्व विधायक के निवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/अवतार /मुकुंद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story