मुंबई के दादर की मशहूर साड़ी दुकान और अन्य जगहों पर ईडी का छापा

मुंबई के दादर की मशहूर साड़ी दुकान और अन्य जगहों पर ईडी का छापा
WhatsApp Channel Join Now
मुंबई के दादर की मशहूर साड़ी दुकान और अन्य जगहों पर ईडी का छापा


मुंबई, 06 दिसंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को मुंबई के दादर स्थित भरतश्रेष्ठ नामक मशहूर साड़ी की दुकान में छापा मारा। ईडी की टीम ने दुकान मालिक मनसुख गाला के दादर स्थित आवास और अन्य 5-6 ठिकानों पर भी छापा मारा। जांच एजेंसी ने आर्थिक अनियमितता के आरोप में यह कार्रवाई की।

सूत्रों ने बताया कि ईडी के 25 अधिकारियों की टीम ने बुधवार सुबह करीब 08 बजे से दादर स्थित साड़ी की दुकान भरतश्रेष्ठ पर छापेमारी शुरू की। इसके बाद ईडी ने दुकान के सामने ही त्रिशला बिल्डिंग में मनसुख गाला के चार फ्लैटों में एकसाथ छापा मारना शुरू किया। इसके साथ ही ईडी की टीम मनसुख गाला और भरतश्रेष्ठ दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम को मौके से भारी मात्रा में डिजिटल सबूत और कागजात मिले हैं, इनकी भी जांच की जा रही है। सुबह करीब 08 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई खबर लिखे जाने तक जारी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story